पैटर्न सोमंथ की धर्मपत्नी के देहावसान के दुःख में भाईचारे ने डाली साँझ

0
1403
पैटर्न सोमंथ की धर्मपत्नी के देहावसान के  दुःख में भाईचारे ने डाली साँझ
चंडीगढ़ /जीरकपुर ;—- आरके शर्मा विक्रांत / करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;—-प्रेस क्लब जीरकपुर के पैटर्न सोमनाथ शर्मा को उस वक़्त असहनीय वियोग पीड़ा मिली जब उनकी अर्धांगिनी पुष्पा देवी का लम्बी बीमारी के चलते यकलख्त देहावसान हो गया ! उनकी अभी उम्र 56 ही वर्ष थी ! जैसे ही ये दुखद समाचार फैला समाज के प्रबुद्ध लोग सोमनाथ शर्मा के घर जुटने शुरू हो गए ! शर्मा के दुःख में शामिल होने वालों का ताँता ही लग गया ! जिसने भी खबर सुनी  खुद चलकर आकर सोमनाथ और शोकाकुल परिवार जनों के कंधे पर सांत्वना हेतु हाथ रखा !  पंजाब सरकार के मुख्य संसदीय सचिव एनके शर्मा उनके राजनितिक सलाहकार कृष्ण पाल और पूर्व कांग्रेसी सीनियर नेता और अब शिअद नेता व् पूर्व जिला योजना बोर्ड चेयरमेन दीपइंदर सिंह ढिल्लों व् जीरकपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य और  कांग्रेसी नेता जसपाल सिंह आम आदमी पार्टी नेता हरबंस सिंह और पार्षद सब डिवीजन प्रेस क्लब डेराबस्सी इस दुखद घड़ी में शर्मा के साथ खड़े रहे ! ट्राईसिटी प्रेस क्लब के संस्थापक विक्रांत शर्मा और हिन्द संग्राम परिषद मनीमाजरा के समस्त सदस्यों और हिन्द संग्राम गौ ग्रास सेवा मिशन के अध्यक्ष नरेश कुमार पन्ना, नगर सुधार सभा पंचकुला  के पंडित आरके शर्मा और ट्राईसिटी  प्रेस कल्ब मोहाली की प्रधान सीनियर जर्नलिस्ट संतोष गुप्ता और सीएनआई चैनल की ट्राईसिटी टीम के गगनदीप सिंह, हरीश शर्मा मिंटू ,करण शर्मा विशु आदि ने शोक संतृप्त परिवार के साथ हार्दिक संवेदनाएं सांझी कीं !