प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लुधियाना द्वारा मनाये जा रहे सहज योग दिवस पर शहरवासियी में भारी उत्साह

0
1914

लुधियाना 15 जून (सी एन आई ) विश्व भर में  मनाये जा रहे योग दिवस पर भारत सरकार की पहल को देखते हुए प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय  के मार्ग पर चलते हुए देश के अनेको राजनैतिक धार्मिक व् सामाजिक संस्थाए तैयारियों में जुट गई है लुधियाना प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की और से गाव झाण्डा में रविवार को करवाये जा रहे समारोह के उपरांत सहज योग दिवस पर की जा रही तैयारियों पर वहा पहंचे श्रोताओ का जोश सच में देखने लायक था इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी  के प्रवक्ता भाई पवन बतरा ने  श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए बताया की 21 मयी को मनाये जा रहे योग दिवस पर  अनेको कार्यकम में ब्यवस्था  होने के  कारण अधिकतर परिवारो ने लुधियाना वासियो की सहज योग के प्रति भावनाओ को देखते हुए 20 मई को सहज योग मानाने के सुझाव् भेजे है जिसे लुधियाना  विश्व विद्यालय की मुख्या दीदी राज रानी ने स्वीकार करते हुए 20 मई को सुबह 5;30 से 7;30 बजे तक रोज गार्डन के प्रांगण  में  सहज योग मनाने की स्वीकृति प्रदान कर  दी है  इस अवसर पर सैंकड़ो श्रोताओ के उत्साह को देखते हुए सहज योग दिवस में  दिल्ली से विशेष तोर पर निमंत्रित किये गये भाई मोहित गुप्ता  जी शिविर में पहुंचे श्रोताओ को सम्बोधित करेंगे इस समारोह में जिला प्रसासन के अधिकारियो के अतिरिक्त प्रसिद्ध उद्योगपति स्कूली बच्चे व् अनेको संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आपने  सैंकड़ो साथियो के साथ पहुंच रहे है

https://www.youtube.com/watch?v=AxQMzpfvAK4

 

20150616081107