प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय संस्था द्वारा किसान सशक्तीकरण एवं स्वच्छता अभियान के साथ व्यवसन मुक्ति का प्रचार किया जा रहा  मनासा तहसील में

0
1338

कुकडेश्वर  – 29 नवम्बर  (गोपालदास बैरागी ) अखिल भारती शांतिदूत प्रजापिता  ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्राम विकास प्रमाण द्वारा ग्राम विकास हेतु  अखिल भारतीय किशान सशक्तिकरण  के साथ स्वच्छता  अभियान का आयोजन मनासा तहसील के करीबन 140 गांव में किया जा रहा है जिसमें 85 गांव में अभियान पूर्ण कर कुकडेश्वर में 29- 11 -2015 रविवार को तंबोली चौक पर प्रातः 9 बजे किया जिसका शुभारम्भ राज योगिनी बहन तपस्वनी   बाल ब्रहमचारणी ज्योति बहन एवं नम्रता बहन द्वारा किया दोनों बहनों का स्वागत पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती हेमलता दिलीप बुंदीवाल ने किया  कार्यक्रम में संक्षिप्त परिचय माधव भाई एवं राजेंद्र भाई ने दिया इस  अवसर पर संपूर्ण ग्राम एवं नगर विकास हेतु अपने उद्बोधन में ज्योति बहन ने शाश्वत योगिक खेती  एवं जैविक खेती योजना का विस्तृत प्रकार बताया और जीसमें आत्मा का परमात्मा से योग लगाकर परमात्मा शक्तियों का खेती में उपयोग कर खेत के उपजाऊ और उत्तम में बनाने का तरीका मानिक शब्दों में बताया और  रासायनिक खाद के दिन साथ कीट नाशक दवाइयों के खतप्तवार के नाशक और दुश परिणामो की जानकारी दी इस अवसर पर नम्रता बहन ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ और बेटियों के महत्व को बताया कहीं उदाहरण दिए साथ ही स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी आम जन को दी इस अवसर पर व्यवसनो  के दुष्परिणाम का ब्यौरा दिया व्यवसन से तनाव बड़ता है और तनाव से शरीर , परिवार , पैसों का नाश होता है ऐसे कहीं उदाहरण देकर जनजागृति का अनूठा प्रयास किया कार्यक्रम में करीबन 30 व्यक्तियों ने व्यवसन मुक्ति का संकल्प लिया 45 व्यक्तियों ने शाश्वत योगीक खेती व  के 60 व्यक्तियों ने स्वच्छ भारत बनाने का द्रण संकल्प लिया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज सेवी ,  किसान भाई ,  जनप्रतिनिधि , पत्रकारों ने भाग लिया मनासा शाखा ब्रह्मकुमारी संस्थान से केशरीमल चौधरी , महेश राठौर व टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई कार्यक्रम में रथ व मुद्रशक्ति भी लगाई गई ।