प्रदेश के ऐसे क्षेत्र जहां उद्योग नही है, वहां पर उद्योग स्थापित करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने जा रही है– मु यमंत्री

0
1530
कैथल 27 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल) हरियाणा के मु यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश के ऐसे क्षेत्र जहां उद्योग नही है, वहां पर उद्योग स्थापित करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत गांव की
कमेटी या भू-मालिक जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपनी जमीन का भाव तय करके उसे बेच सकते है। ऐसी जमीनों को एचएसआईआईडीसी को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और उसके बाद सरकार उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करके वहां उद्योग
स्थापित करने की दिशा में कार्य करेगी। इस प्रकार से उद्योग स्थापित होने के बाद संबधित क्षेत्र के युवाओं को आसानी से रोजगार मिलेगा और वहां विकास की गति भी तेज होगी।       आज कैथल के गुहला-चीका विधानसभा क्षेत्र में गुहला विकास रैली को
संबोधित करते हुए मु यमंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से भूमि अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया से बचा जा सकेगा और भू-मालिक को स्वेच्छा से अपनी जमीन का मोलभाव करने का पूरा अवसर प्राप्त होगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि
प्रदेश में यदि ईमानदारी के भाव से सभी कार्य हो तो वे धन की कमी से किसी भी कार्य को रूकने नही देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का इस वर्ष का बजट लगभग 81,000 करोड़ रूपये है। इस प्रकार प्रदेश के सभी हल्कों में औसतन 900 करोड़ रूपये के
कार्य करवाए जा सकते है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के वक्तव्य का उदाहरण देते हुए मु यमंत्री ने कहा कि यदि उपर से चले एक रूपये में बिना कटौती के जमीन पर विकास कार्य हो तो उस रूपये से सात गुणा अधिक विकास कार्य हो सकते है
लेकिन उस रूपये में से 85 पैसे बीच में ही गायब हो जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले एक वर्ष में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अनेक कदम उठाए है। सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढे हजारों करोड़ रूपये को वापिस जनता के बीच लाने के लिए
पूर्व में हुए भ्रष्टाचार की परतों को खोल रही है।श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में दी जाने वाली विभिन्न पैंशनों में भी बडे स्तर का गोलमाल पकडा गया है। जब से ये पैंशन बैकों आदि के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजे जाने लगी है तब से लेक
र अभी तक लगभग 2 लाख पूराने लाभार्थी सामने नही आए है। पूर्व में ऐसे लाभार्थियों की सं या 22 लाख थी जो घटकर 20 लाख रह गई। वर्तमान सरकार द्वारा खोले गए लगभग डेढ़ लाख खातों को भी इसमें जोड दिया जाए तो भी लाभार्थियों की सं या
लगभग साढे इक्कीस लाख ही बनती है। उन्होंने कहा कि तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाने के लिए अनेक प्रयास किए गए है जिससे तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और लोगों ने राहत की सांस ली है। मु यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य
पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाने का है और इस कार्य में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि करनाल हो या अन्य कोई हल्का, उनके लिए प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हल्के एक समान है।
मु यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार द्वारा अब तक 52 नई योजनाएं आरंभ की है यानि सप्ताह में औसतन एक योजना आरंभ की गई है। सीएम विंडो, हरसमय पोर्टल व अन्य ऑनलाइन  योजनाओं से क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहे है। गांवो को इंटरनेट से
जोडा जा रहा है और विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए गांवो में ग्राम सचिवालय खोले जा रहे है। पानीपत से आरंभ की गई बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के आरंभ होने के बाद 800 के लिंगानुपात वाले
जिलों में अब लिंगानुपात बढ़कर 889 हो गया है। कई जिलों में तो लिंगानुपात 900 से भी उपर हो गया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए भी पूरी तरह से सचेत है। गेंहू की फसल खराब होने पर सरकार ने लगभग 1100
करोड़ रूपये का मुआवजा किसानो को दिया जो कि अब तक दिया गया सर्वाधिक मुआवजा है। उन्होंने कहा कि सफेद मक्खी से खराब हुई कपास, ज्वार व बाजरा की फसलों की गिरदावरी का कार्य भी किया जा रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद किसानों
को जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी कर दी जाएगी। मु यमंत्री ने किसानों से आहवान किया कि वे परंपरागत खेती की बजाय फल-फूल जैसी खेती की ओर भी ध्यान दे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए करनाल में बागवानी
विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है जिसका क्षेत्रीय केंद्र कैथल जिला में भी स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार से सोनीपत व पानीपत में फूड पार्क स्थापित किए जा रहे हैं तथा गन्नौर में भी अंतर्राष्ट्रीय सब्जी मार्केट स्थापित की जा रही है। इसके लिए एक
विदेशी कंपनी से करार किया गया है।उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास मिशन स्थापित किया है। इसके अलावा सरकार ने उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 भी लागू की है। इस नीति से 4 लाख युवाओं
को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने गठन के बाद अभी तक 9 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर करवाए हैं।  इस अवसर पर गुहला हल्के के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए मु यमंत्री ने हल्के के दस गांवों में
ग्राम सचिवालय तथा दस गांवों में 2 एकड़ भूमि पर व्यायामशालाएं स्थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने हल्के की 20 सड़कों के लिए 50 करोड़ रूपये की राशि भी मंजूर की। मु यमंत्री ने कहा कि हल्के में मिट्टी-पानी की जांच के लिए
प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध करवानेे की मांग पर उन्होंने गौशाला कमेटी को लगभग 9 एकड़ भूमि की खरीद के लिए 50 प्रतिशत राशि वहन करने की बात कही। उन्होंने कमेटी को
11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। इसके अलावा मु यमंत्री ने बाउपुर में चार एकड़ भूमि पर एक खेल स्टेडियम का निर्माण करने, नगरपालिका का अलग भवन बनाने, रेस्ट हाउस के भवन के लिए साढे तीन करोड़ रूपये की राशि देने, चार गांवो में
जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पीने के पानी की व्यवस्था करने, मारकण्डा डिस्ट्रीब्युटरी पर सैर से बलबेेहडा गांव तक स्लैब डालकर रास्ता बनाने के लिए 16 करोड़ रूपये देने, बीएमसी कनाल पर घग्गर नदी के पूल से पटियाला रोड़ तक सड़क के लिए 12
करोड़ रूपये, गुहला विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रूपये के विकास कार्य तथा नगरपालिका क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रूपये मंजूर किए। सीवन गांव में पानी निकासी की मांग पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना बना रही है जिसमें हरियाणा
के 120 बडे गांवों की एक अलग श्रेणी बनाई जाएगी। इस श्रेणी के गांवों ूूमेंं चुनाव तो पंचायत के ही होंगे लेकिन विभिन्न सुविधाएं शहरों की तर्ज पर दी जाएगी। सीवन भी इस श्रेणी के गांवों में शामिल होगा। पट्टेदारों को जमीन का मालिकाना हक देने की मा
ंग पर मु यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में भी सरकार जल्द ही प्रदेश स्तर की एक योजना की घोषणा करेगी। इस मौके पर उन्होंने डाक्टर जितेन्द्र गिल द्वारा लिखित पुस्तक मातृत्व आयुर्वेद की दृष्टि से का भी विमोचन किया।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहां गौवंश सरंक्षण एवं संवर्धन कानुन लागू किया गया है। प्रदेश के लोगों को पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाने से आम आदमी को राहत मिली है।
हल्के के विधायक एवं विकास रैली के संयोजक श्री कुलवंत बाजीगर ने अपने संबोधन में कहा कि गुहला क्षेत्र पंजाब सीमा से सटे होने के बावजुद पिछली सरकारों में अनदेखी का शिकार रहा परंतु अब श्री मनोहर लाल जैसे युगपुरूष मु यमंत्री के रूप में
प्रदेश की जनता को मिलने इस पिछडे क्षेत्र का विकास की दृष्टि से उद्वार होगा। उन्होंने इस क्षेत्र में महिला कॉलेज की नींव रखकर लडकियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया है। विधायक ने कहा कि अब भाजपा की सरकार इस क्षेत्र में इतने विकास कार्य करेगी
जो पिछले साठ सालों में भी नही हुए। श्री बाजीगर ने इस क्षेत्र में मु यमंत्री द्वारा करोड़ों रूपये के विकास कार्य शुरू करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूंडरी विधायक श्री दिनेश कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजपाल तंवर, राव सुरेंद्र
सिंह, रणधीर गोलन, धर्मपाल शर्मा, राजेंद्र स्लेटी, मु यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, वीरेंद्र छौत, उपायुक्त श्री के.मकरंद पांडुरंग, पुलिस अधीक्षक श्री कृ़ष्ण मुरारी, एसडीएम कमलप्रीत कौर एवं आरके सिंह, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, पटियाला के
डिप्टी मेयर जगदीश राय, हरपाल चीका, जगमाल राणा, विकास भारद्वाज, सूरता राम शर्मा, हरिराम मित्तल, सतीश सिरटा, तरसेम गोयल आदि मौजूद रहे।