प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपाईयों ने की मुद्रा बैंक योजना की समीक्षा ।

0
1149

अमृतसर-17 सितंबर(धर्मवीर गिल लाली) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मोके पर पर भाजपायों ने देश को उन्नती व तरक्की के रास्ते पर अग्रसर करते हुए देश को विश्व शक्ति बनाने की रह पर चल रहे प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी की दीर्घ आयु की कामना की। उन्होंने भगवान से मोदी के स्वस्थ्य की प्रार्थना की तांकि जो जिस उच्च सोच व देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं भारत को पूरे विश्व में एक शक्ति बनाने के सपने को पूरा कर सके। भाजपाइयों ने पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान चलाई गई जनहितैषी योजनाओं के बारे में समीक्षा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आज भारत को नरेंद्र मोदी के रूप में एक कुशल व देश की जनता के हित्त में सोचने वाला प्रधानमंत्री मिला है, जिससे कि हम सब भारत वासियों को गर्व है और हम सभी यही कामना करते हैं कि हम सालों साल नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस पूरी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाते रहें। इस अवसर पर  सुरिंदर शर्मा, भगत हरबंस लाल, नरिंदर कोहली, जर्नादन शर्माा, मनोहर सिंह सैनी, रमन शर्मा, पूनम पूरी, सर्बजीत शैंटी, रिशी अरोड़ा,लविंदर बंटी, नरेश खुल्लर, सुभाष नरूला, राकेश लक्की, सुधीर श्रीधर, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश खोसला, मनोहर सिहं, हर्ष खन्ना, अश्वनी मेहता, संजय कुन्द्रा, अशोक भुटारा, मोहित वर्मा, सुमित सेठ व आदि उपस्थित थे।