प्रधान राहुल का हुआ स्वागत

0
1406

फिरोजाबाद । पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधानों के स्वागत का सिलसिला आरंभ हो गया है। गांवों में जीतो हुये प्रधानों का ग्राम वासियों एवं समर्थकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इस बार जायदातर ग्राम प्रधान युवा हैं। इस बार लोगों ने युवाओं पर गांव की जिम्मेदारी सौंपी है। महिलाये भी काफी संख्या में जीती हैं। ग्राम पंचायत डाहिनी के नवनिर्वाचित प्रधान राहुल यादव का लोगों ने स्वागत किया। वह इससे पहले भी यहां से वर्तमान प्रधान थे। इस बार भी वहां के लोगों ने उन्हें फिर से सेवा करने का मौका दिया है। इधर जसराना की ग्राम पंचायत सेबड़ा से विजयपाल सिंह, शादीपुर से संदीप सिंह, उतरारा से सुंदर यादव ने जीत हासिल की है। अब इन लोगों पर गांव की विकास की जिम्मेदारी आ गई है। जिस पर यह कितना खरा उतरते हैं। यह आने वाले पांच सालों में 2020 में मालूम पड़ेगा।