प्रशासन से कर्मियों ने दीवाली से पहले बोनस देने की लगाई गुहार

0
1270

प्रशासन से कर्मियों ने दीवाली से पहले बोनस देने की लगाई गुहार
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-चंडीगढ़ के प्रशासन से उसके कर्मचारी दीवाली से पहले बोनस देने की गुहार लगा रहे हैं ! को ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के संयोजक कुमार ने मांग की बोनस देने शर्तों की दुहाई नहीं दी जा सकती ! वेतनमान पंजाब का और ड्यूटी की नियम शतें केंद्र की थोपी गईं हैं ! दोनों और से कर्मचारियों का शोषण है ! कर्मचारी वर्ग को केन्द्र सेवा नियम और पंजाब सेवा नियम आदि में भेदभाव रखा जा रहा है ! बोनस देने का फैसला प्रशासन के पास है !