लुधियाना 1 जून ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मन्दिर में 31 मई की शाम प्रजापति ब्रह्मा कुमारी विश्विद्यालय की और से किये गए अधियात्मिक सम्मेलन में बी के सुषमा दीदी की और से किये गए प्रवचनों की सभी और से भारी सराहना की जा रही है इस अवसर पर शहर की विभिन्न विभिन्न भागो से पहुंचे परमात्मा से मिलन को प्यासी आत्माओ को सम्बोधित करते हुए सुष्मा दीदी ने कहा की आज के वक़्त में हर इंसान अपनी सोच को नेगटिव लेकर चल रहा है वो यह भूल गया है की मरने के वक्त हमारे साथ केवल उस परमात्मा की याद में बिताये हुए पल ही हमारा साथ देंगे इस के अतिरिक्त हमारे साथ यहाँ से कुछ भी जाने वाला नहीं है हमारे पास उस परमात्मा का दिया सब कुछ है फिर भी हम हर पल बैचेन और टेन्शन में रहते है जिस का कारण है की हम आपने परिवार और ब्यापार में इतने ब्यस्त हो गेय है की हमारे पास इतना भी वक्त परमात्मा के लिए नहीं है की रात को सोने से 10 मिनट पहले आपने टी वी सेट बंद करके अपनी दिनचर्या परमात्मा को बता सके अगर एक छोटा बच्चा बहार कोई गलती करते हुए घर में आकर माँ बाप को अपनी गलती बता देता तो वो टेन्शन फ्री यह सोच कर हो जाता है की अब मेने आपने माँ बाप को सब बतला दिया है वो सब सम्भाल लेंगे तो हम अपनी गलतियों को रात को सोने से पहले परमात्मा को क्यों नहीं बताते हुआ कहा की हमें भी रात को सोने से पहले उस परमात्मा से बात जरूर करनी चाहिए जिस से हमारी बहुत सी टेन्शन दूर होगी इस अवसर पर मन्दिर कमेटी की और से विजय लक्ष्मी भाटिया नीरू मित्तल व् गोल्डी भाटिया नीलम परूथी की और से बी के सुषमा दीदी की फूलो का गुलदस्ता और सन्मानित चिन्न दे कर सन्मानित भी किया तालाब मंदिर में समाज में हर पल धार्मिक व् समाजिक कार्यो में सेवा को समर्पित रहने के लिए बी के हैप्पी सिंह ,बी के जीवन विज ,व् बी के पूनम विज बी के नरेंद्र भाई हरकेश मित्तल व् नीरू मित्तल , विजय लक्ष्मी भाटिया सुदेश गुप्ता निधि गुप्ता राजवंत कौर दुपिंदर कौर को उन की सेवाओ के लिए सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर नीना बहन ,प्रेम बहन, सुमन बेहन गुरनेक बहन कुणाल कपूर ,अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल सुमित छाबड़ा दीपक सचदेवा मनोज भाटिया अमृत बजाज रवि धवन कुणाल परूथी साहिल परूथी सोनू भाई मुकल भाई भी उपस्थित थे
लुधियाना 1 जून ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मन्दिर में 31 मई की शाम प्रजापति ब्रह्मा कुमारी विश्विद्यालय की और से किये गए अधियात्मिक सम्मेलन में बी के सुषमा दीदी की और से किये गए प्रवचनों की सभी और से भारी सराहना की जा रही है इस अवसर पर शहर की विभिन्न विभिन्न भागो से पहुंचे परमात्मा से मिलन को प्यासी आत्माओ को सम्बोधित करते हुए सुष्मा दीदी ने कहा की आज के वक़्त में हर इंसान अपनी सोच को नेगटिव लेकर चल रहा है वो यह भूल गया है की मरने के वक्त हमारे साथ केवल उस परमात्मा की याद में बिताये हुए पल ही हमारा साथ देंगे इस के अतिरिक्त हमारे साथ यहाँ से कुछ भी जाने वाला नहीं है हमारे पास उस परमात्मा का दिया सब कुछ है फिर भी हम हर पल बैचेन और टेन्शन में रहते है जिस का कारण है की हम आपने परिवार और ब्यापार में इतने ब्यस्त हो गेय है की हमारे पास इतना भी वक्त परमात्मा के लिए नहीं है की रात को सोने से 10 मिनट पहले आपने टी वी सेट बंद करके अपनी दिनचर्या परमात्मा को बता सके अगर एक छोटा बच्चा बहार कोई गलती करते हुए घर में आकर माँ बाप को अपनी गलती बता देता तो वो टेन्शन फ्री यह सोच कर हो जाता है की अब मेने आपने माँ बाप को सब बतला दिया है वो सब सम्भाल लेंगे तो हम अपनी गलतियों को रात को सोने से पहले परमात्मा को क्यों नहीं बताते हुआ कहा की हमें भी रात को सोने से पहले उस परमात्मा से बात जरूर करनी चाहिए जिस से हमारी बहुत सी टेन्शन दूर होगी इस अवसर पर मन्दिर कमेटी की और से विजय लक्ष्मी भाटिया नीरू मित्तल व् गोल्डी भाटिया नीलम परूथी की और से बी के सुषमा दीदी की फूलो का गुलदस्ता और सन्मानित चिन्न दे कर सन्मानित भी किया तालाब मंदिर में समाज में हर पल धार्मिक व् समाजिक कार्यो में सेवा को समर्पित रहने के लिए बी के हैप्पी सिंह ,बी के जीवन विज ,व् बी के पूनम विज बी के नरेंद्र भाई हरकेश मित्तल व् नीरू मित्तल , विजय लक्ष्मी भाटिया सुदेश गुप्ता निधि गुप्ता राजवंत कौर दुपिंदर कौर को उन की सेवाओ के लिए सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर नीना बहन ,प्रेम बहन, सुमन बेहन गुरनेक बहन कुणाल कपूर ,अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल सुमित छाबड़ा दीपक सचदेवा मनोज भाटिया अमृत बजाज रवि धवन कुणाल परूथी साहिल परूथी सोनू भाई मुकल भाई भी उपस्थित थे