प्राचीन तालाब मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम भजन संध्या का कार्यक्रम विनोद जैन की अध्यक्ष्ता में बड़ी ही श्रद्धा व् धूम धाम से मनाया गया

0
1564

लुधियाना 19 अप्रैल ( सी एन आई ) लुधियाना प्राचीन तालाब मंदिर में हर सप्ताह की तरह इस बार भी इस अवसर पर लुधियाना के विभिन्य  विभिन्य भागो से पहुंचे भक्तजनो ने  श्री राधा रमन संगीतमय मंडल लुधियाना की पहुंची टीम द्वारा गाये गेय  भजनो से बहुत ही आनंद उठाया और मंडल की और से गाये गेय देश भक्ति के गीत ने  सभी भकजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया मंदिर के अध्यक्ष विनोद जैन ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हर स्कूल में बच्चो से  मनमर्जी से फीस वसूली जा रही है जिस से  गरीब परिवार इतनी भारी फीस चुकाने में असमर्थ है अगर सरकार ने वक्त रहते हुए इस समस्या पर जल्दी करवाई नहीं की तो राष्ट्रीय धर्म सड़को पर आने के लिए मजबूर हो जायेगा इस अवसर पर मंदिर कमेटी की और से की और से श्री राधा रमन संगीतमय मंडल के सदस्यों को सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर  विनोद जैन दीपक सचदेवा अमृत बजाज जी मनोज भाटिया रमेश जैन रवि धवन दविंदर कुमार हरीश ग्रोवर अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा भी उपस्थित थी new
newइस अवसर पर लुधियाना के विभिन्य  विभिन्य भागो से पहुंचे भक्तजनो ने  श्री राधा रमन संगीतमय मंडल लुधियाना की पहुंची टीम द्वारा गाये गेय  भजनो से बहुत ही आनंद उठाया और मंडल की और से गाये गेय देश भक्ति के गीत ने  सभी भकजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया मंदिर के अध्यक्ष विनोद जैन ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हर स्कूल में बच्चो से  मनमर्जी से फीस वसूली जा रही है जिस से  गरीब परिवार इतनी भारी फीस चुकाने में असमर्थ है अगर सरकार ने वक्त रहते हुए इस समस्या पर जल्दी करवाई नहीं की तो राष्ट्रीय धर्म सड़को पर आने के लिए मजबूर हो जायेगा इस अवसर पर मंदिर कमेटी की और से की और से श्री राधा रमन संगीतमय मंडल के सदस्यों को सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर  विनोद जैन दीपक सचदेवा अमृत बजाज जी मनोज भाटिया रमेश जैन रवि धवन दविंदर कुमार हरीश ग्रोवर अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा भी उपस्थित थी 

DSC05219
3
DSC05222