प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व सम्पन्न,

0
1181

मोतिहारी:27 अक्टूबर (नवेन्दु कुमार ) लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ। लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस महान पर्व में सुहागिन महिलायें व्रत रख अपने सुहाग और संतान की मंगल कामना करती है।नगर के सभी घाटों पर इसको लेकर नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन द्वारा समुचित और कारगर व्यवस्था की गती थी।बाराघाट ,मन चौक घाट,बौधी मंदिर,कुंअवा स्थित घाट सहित सभी जलाशयों पर प्रशासनिक व्यवस्था चौकस दिखी।नगर पंचायत द्वारा घाटों की सफाई तथा रौशनी की व्यवस्था के साथ घाटों के किनारे बैरिकेटिंग भी की गती थी।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इसमें काफी सहयोग दिया।जिसका नतिजा हर साल वाहनों से लगने वाले लम्बे जाम से लोगों को राहत मिली।पूजा के दौरान नपं अध्यक्ष हरजित सिंह राजू,कार्यपालक अधिकारी महेश्वर प्रसाद,उपाध्यक्ष सुभाष यादव,एस आई प्रमोद प्रसाद,विनय सिंह सहित अन्य अधिकारी काफी सजग दिखे ।बाराघाट स्थित छठ घाट पर अनुमंडलाधिकारी चित्रगुप्त प्रसाद,पुलिस उपाधिक्षक मुद्रिका प्रसाद सहित अन्य लोगों ने अर्घ्य दें भगवान भाष्कर की पूजा की।इस अवसर पर प्रशासन द्वारा बाराघाट पर एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था।

Attachments area