फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने श्री जोशी के साथ की बैठक |

0
1566

DSCN8686अमृतसर 4 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली)फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियोँ ने पंजाब के स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवँ अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श किया |

एसोसिएशन की ओर से श्री जोशी का धंयवाद करते हुए कहा गया कि शहर की तर्ज पर ही श्री जोशी द्वारा पंचायत का विकास करवाया गया है और इन पंचायत मेँ भी शहरोँ की तरह सभी से सहूलते प्रदान करवाई जा रही है |

श्री जोशी जी द्वारा बनाई गई फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड आज शहर की सबसे बेहतरीन सड़क मेँ से एक हैँ जिसका लाभ यहाँ के सभी निवासियोँ को मिल रहा |

एसोसिएशन की ओर से श्री जोशी को यहाँ इंडस्ट्रियल एरिया मेँ सड़केँ बनवाकर और नए लाइटेँ लगवाने के लिए कहा गया जिस पर श्री जोशी ने कहा कि यह छेत्र पंचायत में आता है पर फिर भी यहाँ पर लोगों की सुविधा के लिए पूर्ण विकास करवाया जाएगा और जो भी विकास कार्य एसोसिएशन की और से बताए गए है वह सभी पूरे करवाए जाएंगे

इस मौके पर श्री रामकृष्ण सागर, सुशील सूद, अमित कपूर, संदीप मेहरा, चरनजीत अग्निहोत्री, तरसेम,पंकज शर्मा, किशन अग्निहोत्री, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा,श्री अजय मेहरा, नरेंद्र खन्ना, गुरुदेव सिंह, नवल चौधरी, प्रवीण महाजन आदि मौजूद थे |