फरीदकोट के भाजपा जिला अध्यक्ष जय पाल गर्ग की अध्यक्षता में अग्रवाल भवन कोटकपूरा में हुई शोक सभा शोक सभा

0
1278
कोटकपूरा 28 अक्टूबर (मक्खन सिंह) फरीदकोट के भाजपा जिला अध्यक्ष जय पाल गर्ग की अध्यक्षता में अग्रवाल भवन कोटकपूरा में एक शोक सभा की गई  इस सभा  कोटकपूरा में हुई हिंसा और झड़प की घटना के दरमियान दो लोगों के मारे जाने की घटना पर संबद्धित परिवारों के लिये शोक व्यकत करते हुए मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया,  इसके बाद जयपाल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि फरीदकोट बीजेपी की पूरी टीम दुख की इस घडी में पूरी तरह से इन परिवारों के दुख में शामिल होकर इनके साथ खड़ी है। जयपाल गर्ग ने पंजाब  के निवासियों से अपील की कि   कुछ शरारती तत्व पंजाब की अमन-शांती को भंग करने में लगे हुए है। जिसका शिकार फरीदकोट  जिला बन गया है.पंजाब के लोग पहले ही काले आतंकवाद के दिनों में बेहद संताप भोग चुके हैं ,उन दिनों  फरीदकोट जिले से संबद्धित जो लोग शहीद हुए थे उन्हें आज तक भुलाया नहीं जा सका है  इसलिये हमें परस्पर एकता व भाईचारे की भावना रखते हुए इन षड्यंत्रों का मुकाबला करना होगा।  साथ ही सभी उपस्थित बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने   श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा  की   इस शोक सभा में   प्रवीण गर्ग ,    कुलदीप सिंह धालीवाल , गगनदीप सुखीजा ,    नरेश कांसल , गुरलाल सिंह लाली ,   विजय छाबड़ा,  आशु गर्ग गप्पा ,भूषण मित्तल ,दीपक गर्ग ,कृष्ण सिंगला ,  डॉ बलविंदर सिंह बरगाड़ी  ,   डॉ जसविंदर सिंह खींवा ,  जसविंदर सिंह मंडल प्रधान पंजगराईं       राजविंदर भलूरिया मंडल जनरल सेक्रेटरी पंजगराईं   ,जसपाल पंजगराई   ,महिंदर जौड़ा कोटकपूरा  ,करमचंद गर्ग जैतो ,सुखदेव शर्मा फरीदकोट , सन्नी बांसल सादिक़  आदि उपस्थित रहे