फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की जांच के लिये बिजिलेंस का बिजली घर पर छापा

0
1102

ग्वालियर।२१ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]  ग्वालियर से बिजिलेंस सतर्कता टीम ने डबरा बिजली घर में चल रहे भ्रष्टाचार और फर्जी मीटर रीडर के मामले पर छापा मार कार्यवाही करते हुये दस्तावेज खंगाले, एसई बिजिलेंस बृजेष राय के नेतृत्व में आई टीम ने फर्जी मीटर रीडर रवि साहू पुत्र मांगीलाल साहू की फर्जी नियुक्ति के कागजात देखे और उससे मिलने की कोषिष की वह टीम देखकर गायब हो गया। बताया गया कि रवि साहू कुछ दिनों पहले तक अधिकारियों की सांठगांठ से कार्यरत था। साथ ही कुछ मीटर रीडरों द्वारा ऑफिस में आईडी चुराकर चहेतों के बिलों में क्रेडित करने की बात भी सामने आने पर जांच की। नगर के गुप्तापुरा में धर्मचन्द्र जैन के सक्षम होने पर उसे बीपीएल श्रेणी का लाभ देकर पीडीसी कर नया कनेक्षन देने की भी जांच की, इसके अलावा अन्य लोगों को भी लाभ देने की जांच की। एक षिकायत पर से उक्त कार्यवाही की गई।fraudmpeb urja vibhag