फर्जी एनकाउंटर: मुरार में निकाला केंडिल मार्च।

0
1517

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)  मुरार के धर्मेन्द्र कुषवाह के एनकाउंटर का मामला गर्माता जा रहा है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने मुरार में कांग्र्रेस कमेटी मुरार द्वारा आयोजित केंडिल मार्च में कहा कि अपराध रोकना पुलिस के लिये चुनौती हो सकता है, लेकिन अकारण अपराधी बताते हुये मुठभेड़ में चाह जिसको मार देना गलत है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों एवं कांग्रेस जनों ने कंेडिल मार्च निकाला। केंडिल मार्च में दर्षन सिंह, मुन्नालाल गोयल, अभिनाष यादव, काषीराम देहलवार, गयाजीत, मनोज जैन, सुरेन्द्र परमार, पूरन सिंह, रमेष कुषवाह आदि शामिल थे।