फर्जी पर्ची के भुगतान को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

0
1402

ग्वालियर।27दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] डबरा नगर महाकाल टेªडिंग कंपनी के व्यापारी साधिक अली ने पुलिस में षिकायत दर्ज कराई है कि व्यापारी संजय पुत्र ओमप्रकाष गुप्ता ने गद्दी पर आकर फर्जी पर्ची बनाकर 1 लाख 25 हजार 628 रूपये ले लिये। बाद में फर्जी पर्ची की बात सामने आने पर संजय से रूपये लौटाने को कहा तो रूपये न देते हुये संजय जान से मारने की धमकी देने लगा, इस पर महाकाल टेªडिंग कंपनी द्वारा डबरा थाने में षिकायत कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। fraud