फर्जी हैंड राइटिंग वाले दो परिवहन आरक्षक बर्खास्त।

0
1594

ग्वालियर। 29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) तीन वर्ष पूर्व हुये परिवहन आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के बाद एसटीएफ ने 24 मंे से 19 की हैंड राइटिंग में काफी अंतर मानकर उनको फर्जी माना हैं, एसटीएफ की रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर परिवहन आयुक्त ने आरक्षक शाहिद शेख, मनोज कौल को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा चार अन्य आरक्षकों को भी बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। इनमें प्रषांत सिंह यादव, बृजेष सिंह, मनमोहन सिंह, संदीप तिवारी, धर्मेन्द्र ठाकुर, अनुराग ठाकुर, राजकुमार जाटव, युसुफ खांन, हेमंत रघुवंषी, दिनेष रघुवंषी, दीपक उपाध्याय, साहब बहादुर बघेल, पंकज शुक्ला, बर्खास्त हो चुके हैं, शाहिद शेख और मनोज कौल को बर्खास्त कर दिया गया है तथा मयंक अवस्थी रोहित यादव, अमित शर्मा और अविजीत पवार को नोटिस दिये गये हैंturminted