फिल्म `सिक्का `के प्रमोशन पर लुधियना पहुचे सभी कलाकार

0
1520

लुधियना ( नितिन मल्होत्रा शंटी ) सिल्वर अर्क मॉल में पहली पंजाबी हॉरर फिल्म ” सिक्का ” का प्रमोशन करने फिल्म की स्टार कास्ट लुधियना पहुंची .फिल्म में मुकेश ऋषि ,जसवंत सिंह ( कॉमेडी नाइट्स ) जिगर गिल ,अपूर्वा बट्ट ,नफीशा अहम किरदारों में हैं .फिल्म के डिरक्टर जीत मठरो ने बातया की फिल्म में सब कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है 30 ऑक्टूबर को फिल्म रालिस हो रही है यह एक मनोरंजक कहानी है जिसे परिवार के साथ बैठ के देखा जा सकता है .लोगो को डर से राहत देने के लिए जसवंत सिंह हसी का तड़का लगते नज़र आयेगे और मुकेश ऋषि एक अलग अंदाज़ में होंगे .प्रमोशन के दरमियान कलाकार लोगो से हसी मजाक और उन की बातों का जवाब देते रहे वे सल्फी भी खिचवाते रहे .फिल्म की कास्ट के साथ बॉबी गिल और दीप जगदीप खास तौर पर माजूद थे .5 1 2 3