फीस जमा न करने पर छात्राओं को 4 घंटे धूप में खड़ा रखा।

0
1186

ग्वालियर 19 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) बीएसएफ पब्लिक स्कूल टेकनपुर की षिकायत लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में अभिभावक बांके बिहारी शर्मा ने पहुंचकर षिकायत की, कि स्कूल प्रबंधन बिलम्ब शुल्क के साथ फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जबकि वे नियमित फीस जमा करने के लिये तैयार हैं। इस बात पर स्कूल प्रबंधन ने उनकी बच्चियों को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बाद तक धूप में खड़ाकर मानसिक और शारीरिक रूप से आघात पहुंचाया। एक अन्य मामले में सुनील कुमार शाक्य ने भी आरटीई के तहत एडमिषन दिलाने के लिये रिष्वत की मांग का आरोप लगाया है। कलेक्टर ने जांच के आदेष दे दिये हैं।