बच्चो को संस्कार और मर्यादा में रह कर पवित्रता के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखलाना चाहिए, रमेश जैन

0
1323

लुधियाना 17 मई (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर में हर बार की तरह इस सप्ताह भी  भजन संध्या का कार्यकर्म बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया जिस की अध्यक्ष्ता तालाब बाजार के प्रधान रमेश जैन ने की प्राचीन तालाब मंदिर में भजन संध्या पर शहर के विभिन्य विभिन्य  भागो से पहुंचे भक्तजनो ने डॉ संजीव की और से गाये भजनो का आनन्द माना  इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार एंड पार्टी ने  भजन संध्या के दौरान गाये गए भजनो ने ऐसा समा बांधा की मंदिर का पूरा माहोल आनन्दमयी हो गया इस के उपरान्त डॉ संजीव ने जब  प्रसिद्ध भजन भक्त ध्यानु वांगु नाचना पैरा विच गूंगरु पा के गाना शुरू किया उसी समय सभी भक्तजन डांडिया के साथ झूमने पर मजबूर हो गेय भजन संध्या की अध्यक्ष्ता कर रहे रमेश जैन ने कहा की आज बच्चो को ज्ञान से ज्यादा परिवार में अपनाये जा रहे संस्कारो की जरूरत है हम सब परिवारो को की अपनी जिन्दगी का  कुछ वक्त धार्मिक कार्यो के लिए निकालने का और बच्चो को संस्कार और मर्यादा में रह कर पवित्रता के  मार्ग पर चलने का रास्ता दिखलाना चाहिए मंदिर कमेटी की और से भजन संध्या में आरती के उपरान्त लंगर की भी ब्यवस्था का भी आनन्द माना  इस अवसर पर दीपक सचदेवा , अमृत बजाज , मनोज भाटिया , राम नारायण (रामा)  दविंदर कुमार शाम लाल रवि धवन प्रीति शर्मा अनुराधा ढल पूनम अग्रवाल व् अन्य भक्तजन उपस्थित थे DSC05431 DSC05409DSC05425
DSC05432