बच्चो ने जाने ट्रैफिक रूल्स, नशे और सफाई अभियान हेतु जानकारी भी दी गई है,

0
1243

इन्दौरा 30 नवम्बर ( गगन ललगोत्रा) सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल ठाकुरद्वारा में चल रहे बार्षिक एन एस एस शिबिर के आज चोथे दिन एन एस एस बलंटीयर्स द्वारा गोद लिए गाब ठाकुरद्वारा के सरकारी हॉस्पिटल के मैदान की सफाई की गई । इसके उपरांत पूरे ठाकुरद्वारा बाजार की साफ़ सफाई की गई । बच्चो ने बाजार के हर एक दूकानदार को अपनी दुकानों के आगे साफ सफाई रखने के लिए हर दुकान पर जाकर जगरूप कीया । और कहा के हर दुकानदार अपनी दूकान पर एक डस्टबीन जरूर रखे। इस उपरांत चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सुरिंदर सिंह राणा ने भी बच्चो को कानूनों और ट्रैफिक संबंधी जानकारी देने के लिए कैम्प में आए उनके साथ गृह रक्षक भजन सिंह भी मौजूद रहे ।उन्होंने बच्चो को बताया के 18 बर्ष से कम उम्र में बाइक चलाना क़ानूनी अपराध है । अगर इस दौरान अगर नबालिक चालक से कोई घटना हो जाती है तो सबसे पहले सजा के हकदार उसके माता पिता होगे । उन्होंने बच्चो को शिक्षा देते हुए कहा के जब भी बाइक लेकर घर से निकलना हो तो वाइक पर बैठने से पहले यह जांच जरुरी करे के क्या गाड़ी के तमाम कागजात पूरे है जा नहीं । बगैर हेलमेट पहने 100 मीटर भी गाड़ी भी गाड़ी ना चलाए। उन्होंने बच्चो को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और कहा के अगर कोई भी आदमी नशा बेचता जा करता हुआ मिलता है तो उसकी सूचना उसी समय पुलिस चोकी में दे । उनहाने बच्चो को कहा के यह जो आज् ट्रैफिक रूल्स ,ओर नशे पर कारबाई हेतु आपको जानकारी दी गई है उसको अपने परिबार ओर ग्रामीणों ओर हर आदमी को बताए ताकी सब को जानकारी मिल सके ।इसके साथ साथ कई होर कानूनो की जानकारियां भी दी इस मौके पर बच्चो ने चौकी प्रभारी से सबाल जबाब के माध्यम से कई तरह की जानकारीया हासिल की ।इस मौके पर स्कूल की ओर से चौकी प्रभारी ओर गृह रक्षक को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया । इस मौके ठाकुरद्वारा स्कूल के प्रिंसिपल अनिल शर्मा , कार्यक्रम अधकारी संजीव शर्मा ,और मैडम निशा मौजूद रहे,