बठिंडा रैली को ले कर मोगा में कॉंग्रसिओं में भारी उत्साह , पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉ मालती थापर

0
1188
बठिंडा रैली को ले कर मोगा   में कॉंग्रसिओं में  भारी उत्साह  ,  पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉ मालती थापर
      10  दिसमबर  ​  (​गुरदेव  भाम)     पंजाब के  मोगा में कांग्रेस की पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉ मालती थापर की और से गॉव ड़रोली कोरे वाला समेत दर्जनो गॉव का किया तूफानी  दौरा ,कैप्टन अमनिंदर सिंह पंजाब कोंग्रस का प्रधान बनने के बाद बठिंडा में कोंग्रस की तरफ से 15 तारीख को कैप्टन अमनिंदर सिंह की ताज पोशी और रैली को ले कर काफी उत्साह देखा जा रहा हैं डॉ  मालती थापर का कहना  हैं कि रैली में लाखों की तादात में लोग पहुंचेंगे और  मोगा में कोंग्रसी वर्करों की तरफ से गॉव गॉव जा कर और नुकड़ मीटिंग कर लोगों को बठिंडा रैली को ले कर प्रेरित किया जा रहा हैं ​