बदलाव द चेंज संगठन की और से किये गये प्रयास सराहनिए: के.डी.भंडारी (विधायक जालंधर)

0
1451

जालंधर १६ मई ( सी एन आई ) आज गैर सरकारी संघठन “बदलाव द चेंज” ने 150 गरीब बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये । बदलाव ने अपने हर फंक्शन में फोजी को करेगी सन्मानित यह बात संघठन के प्रधान जोली बेदी ने बताई ।और इस मोके पर मुख्य अतिथि के डी भंडारी और पार्षद कवलजीत सिंह बेदी ने संघठन की और से फोज से रिटायर ब्रिज मोहन शर्मा को सन्मानित किया।
इस मोके पर संघठन के मेंबर्स पंकज अरोडा,सुप्रीत सिंह,गगन कुमार,सुरिंदर भंडारी,अमृतपाल सिंह,अर्शदीप सिंह,मनजोत सिंह,मोहित खुराना,कँवर सिंह,हनी तलवाड,जगमीत बावा,अनिल जिंदल,रविंदर सिंह,बलजीत सिंह भी उपस्थित थे