बरनाला में अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी -डे का आग़ाज़ समाजसेवी कामों के साथ

0
1466

-प्लेट फोटोग्राफी /कैमरे /रीलों की डेवेलप करना /मैनुअल युग से ले कर डिजिटल युग तक फोटोग्राफी के खोज कर्ताओं को दी श्र्द्धांजलि
बरनाला 19 अगस्त (अखिलेश बंसल) 19 अगस्त का दिन अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी -डे को समर्पित है। जिसे बरनाला में पहली बार मनाया गया। शुरुआत फोटोग्राफर वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) बरनाला की तरफ से गई। इस दिवस को समाजसेवी कामों के लिए समर्पित किया गया। जिस दौरान सरकारी स्कूल के छोटे छोटे गरीब बच्चों को किताबें एवं कॉपियां बाँटी गई, स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ मिल कर वन -दिवस मनाया। इसके अतिरिक्त रक्त-दान कैंप लगाया गया, जिसके बारे में जागरूकता लाने को लेकर शहर में मोटरसाईकलें पर सवार होकर समाजसेवी कामों प्रति मार्च करते फोटोग्राफी के खोजकर्ताओं को श्रद्धाँजलि अर्पित की गई।

फोटोग्राफर वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के ज़िला प्रधान श्री मदन लाल पहूजा ने बताया कि प्लेट फोटोग्राफी /कैमरे /रीलों की डेवेलप करना /मैनुअल युग से ले कर डिजिटल युग तक फोटोग्राफी के खोज कर्ताओं ने प्रकृति एवं उस पर रहने वाले हर जीव जंतु, हर किसम की घटना दुर्घटना, यादों को लाखों करोड़ों बर्सों तक जिन्दा रखने की खोज की, जिस।का पूरी दुनिया लुतफ ले रही है. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी किस तरह क्या कला है किस तरह का रोज़गार है बारे फोटोग्राफी के साथ जुड़े भाइयों को जागरूक करन के लिए अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी -डे मनाने का फ़ैसला किया गया था।
इस मौके फोटोग्राफर वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) बरनालान के चेयरमैन अमनदीप सिंह,कैरे , कैशियर हरजीत सिंह, महा सचिव निरपिन्दर सिंह, सचिव -तरविन्दर, प्रैस सचिव -सुरिन्दर सिंह, उप – प्रधान -जतिन्दर कुमार, सलाहकारों में से रमेश अग्रवाल, पप्पू मान, जस्सी कीर्ति, गोलडी, विकास बांसल, अमरीक सिंह और कार्यकारिणी समिति के समूह मैंबर भी उपस्थित थे

unnamed (2) unnamed (3) unnamed (1)