31 july ( धर्मेन्द्र सोनी ) खुद के पैदा होने से पहले माँ के साथ हुई बलात्कार के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की 25 साल बाद बेटे द्वारा हत्या कर बदला लेने का एक सनसनी खेज मामला आज सुल्तानपुर जनपद में देखने को मिला, आप सुनकर भले ही हैरान होंगे लेकिन ये सच है, कि कुड़वार थाना क्षेत्र के बहुबरा गाँव के एक बेटे ने अपने पैदा होने से पहले माँ के साथ हुई घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की हत्या कर बदला लिया है, पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तो को हत्या में प्रयुक्त की गयी बाइक व आलाकत्ल 2 तमंचा के साथ गिरफ्तार कर 18 दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा कर दिया है.…
V/O-1-बताते चले की कुड़वार थाना क्षेत्र के बहुबरा गाँव के रहने वाले राम अभिलाष की पत्नी रेखा (बदला नाम) के साथ २५ वर्ष पूर्व 18 फरवरी 1990 को गाँव के ही रहने वाले राजकरन यादव ने बलात्कार करने का का प्रयास किया था, जिसके बाद पीड़ित रेखा ने राजकारन यादव के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, उस समय पीड़ित रेखा के कोई आल औलाद नहीं थे लेकिन जब रेखा का बेटा सूर्य नारायण पैदा हुआ और बड़े होने के साथ साथ गाँव के लोगो से सूर्य नारायण ने माँ रेखा के साथ हुई घटना का किस्सा सुना तो उसने अपनी माँ के साथ हुई बलात्कार के प्रयास की वारदात का बदला लेने की ठान ली, जिसके बाद रेखा के बेटे सूर्य नारायण ने अपने दो साथी उत्तम कुमार और संतोष पाण्डेय के साथ मिलकर माँ की अस्मत लूटने वाले आरोपी राजकारन की बीते 14 जुलाई की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी,ये हत्या तब हुई जब जब राजकारन गाँव में ही अपने खेत में सो रहा था की सूर्य नारायण अपने दोनो साथी संतोष पाण्डेय और उत्तम कुमार के साथ मिलकर राजकरन की गोली मारकर हत्या कर अपनी माँ के साथ हुई घटना का बदला ले लिया,फिलहाल पुलिस ने राजकरन की हत्या का खुलासा कर आरोपियों की निशानदेही पर अालाकत्ल और घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकल को भी बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रद्युमन सिंह ने बताया की 25 साल पहले जब हत्या आरोपी सूर्य नारायण की माँ के साथ बलात्कार के प्रयास की घटना को राजकरन ने अंजाम दिया था तब आरोपी सूर्य नारायण पैदा भी नहीं हुआ था लेकिन उसकी पैदाइश के पहले से अबतक गाँव में उसकी माँ के साथ हुई घटना का जिक्र आज भी लोग करते है जिसके चलते सूर्य नारायण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर माँ के साथ हुई घटना का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया।।।।
suss
 
                 
 
		









