बसपा कार्यकर्ताओं को मिल रही धमकियां-योगेश प्रताप सिरसागंज विधानसभा में बनाया जा रहा दबाव

0
1558

फिरोजाबाद 27 जून (विकास पालीवाल) । बसपा के आगरा मंडल कोर्डिनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि अब सत्ता पक्ष के लोग कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं। ताकि वे डर कर पीछे हट जायें। उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग चाहें कितना भी जोर लगा लें, बसपाई अब पीछे हटने वाले नहीं है। साथ ही कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों को अभी से सत्ता जाने का डर सताने लगा। क्योंकि अगर डर नहीं सताता तो सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में बसपा के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया नहीं जाता। कार्यकर्ताओं से कहा जाता है बैठकें न करें, उनमें शामिल न हों। जनता से न मिले। सत्ता पक्ष दबाव बनाकर अपनी गलतियों पर पर्दा डालना चाहता है, लेकिन वे यह भूल गये कि जनता सब जानती है। जिस जनता ने उन्हें सत्ता तक पहुंचाया है वह जनता उतारना भी जानती है। उन्होंने कहा कि इससे अब हम और मजबूत हो गये हैं और हमारी हिम्मत और बढ़ गयी है, क्योंकि विपक्षी अभी से घबरा रहे हैं। चाहें विपक्षी कितनी भी कोशिशें क्यों न कर लें, बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरायेगी। साथ ही जनता के साथ धोखा करने वालों को सबक सिखायेगी।