बसूली अभियान में बकायादारों के उठाए ट्रान्सफार्मर अधिकारियोंं ने,कैसे मनेगी दिवाली ?

0
1394

ग्वालियर १५ अक्टूबर [सीएनआई ]भितरवार पिछलेे दिनों से विद्युत विभाग द्वारा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बसूली अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें विद्युत बिल की बकाया राशि जमा न करने वालों के कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जा रही है । अभियान चलाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी अधीनस्त कर्मचारियों के साथ ररूआ घरसौंदी गांव पहुंचे जहां उन्होंने कृषि पम्प के लिए रखे 2 ट्रान्सफार्मर उठाए और तीन ट्रांसफार्मर बंद करने की कार्यवाही की ।
जानकारी के अनुसार  विद्युत विभाग के डीई नितिन छीपा,  नीतेश सिंह,
एवं चीनोर क्षेत्र के जेई दिवाकर शर्मा, लाइनमैन कर्मचारियों के साथ विकासखंड़ के अन्तर्गत आने वाले ररूआ, घरसौंदी गांव पहुंचे और विद्युत बिल के शत प्रतिशत बकायादारों के खिलाफ बसूली अभियान चलाते हुए 2 ट्रान्सफार्मर उठाने की कार्यवाही की और तीन ट्रान्सफार्मर बंद कर दिए । विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रान्सफार्मर से जुड़े 22 उपभोक्ताओं के पास 16 लाख रूपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था जिससे विभाग द्वारा यह कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा कि आगे भी शत प्रतिशत बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ।mpeb trenf utarteकैसे मनेगी दिवाली?