बस ने 15 वर्षीय युवक को कुचला मौके पर ही मौत

0
1535

मऊ २७ नवम्बर (मोहमद अरशद ) रानीपुर थाना अन्तर्गत मण्ङुसरा निवासी चन्द्रमोहन चौहान 15 वर्ष पुत्र अरविंद चौहान सुबह करीब 6 बजे कोचिंग पढने जा रहा था ।कि सुहवल बाजार के पास एक बस ने युवक को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी।इस घटना के उपरांत चिरैयाकोट मोहम्मदाबाद रोड को स्थानीय लोगो ने जाम कर दिया है।मौके पर एस रानीपुर, एस ओ चिरैयाकोट तथा सी ओ जहानागंज पहुच गये है लेकिन अभी तक रोड जाम समाप्त नही हुआ।‎