बस में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट

0
1590

?
कन्नौज 20दिसंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)  जहरखुरानों ने दो मुसाफिरों को नशीला पदार्थ खिलाकर हजारों की नकदी लूट ली। लूट के शिकार यात्रियों की जिला अस्पताल में हालत नाजुक बताई जा रही है।
शनिवार की रात दिल्ली से कन्नौज होते कानपुर जा रही रोडवेज बस में बेखौफ जहरखुरानों ने दो यात्रियों को चलती बस में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने दोनों यात्रियों के पास हजारों की नकदी समेत कीमती सामान व मोबाइल लेकर फरार हो गए। बस चालक व परिचालक ने गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक यात्री की पहचान सुभाष निवासी गपचरियापुर थाना इंदरगढ़ के रूप में की गई। जबकि एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो पाई है।