बहन तारा रानी ने राखी बांधते हुए नशे के खिलाफ चलाई महिम व् गरीब परिवारो की सुनवाई को पहल के आधार पर हल करने का वचन लिया

0
1484

लुधियाना 29 अगस्त (सी एन आई ) रक्षा बन्धन का पवित्र त्यौहार बहन भाई के रिशते का प्रतीक है इस त्यौहार पर समाज सेवा को समर्पित राष्ट्रीय धर्म लुधियाना महिला विंग की अध्यक्ष बहन  तारा रानी भी सामाजिक कार्य करते हुए हर रिशते को बखूबी निभाते हुए सभी के दिलो में अपना स्थान बनाये हुए है लुधियाना मोती नगर पुलिस विभाग के कर्मठ व् ईमानदार आफिसर स हरदीप सिंह व् उनके सहयोगी मनोहर लाल ,राकेश कुमार,नरिंदर कुमार,बहादुर सिंह,अमृत पाल सिंह,सुखविंदर सिंह,विमल ठाकुर,और सेवादार जगदेव सिंह तलवंडी को आज तेज तर्रार बहन  तारा रानी ने रक्षा बन्धन पर राखी बांधते हुए नशे के खिलाफ चलाई महिम व् गरीब परिवारो की सुनवाई को पहल के आधार पर हल करने का वचन लिया इस अवसर पर उन के साथ सतनाम कौर व् हरप्रीत कौर ने अपना पूर्ण सहयोग दिया
20150829061941 (1)2 3 4