बाघापुराना-निहाल सिंह वाला रोड पर मारुति कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल चालक हरजिंद्र सिंह निवासी बाबा रोडू बस्ती बाघापुराना की मौत हो गई।

0
1601

  मोगा  24  दिसमबर ​(​गुरदेव  भाम)    बाघापुराना-निहाल सिंह वाला रोड पर मारुति कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल चालक हरजिंद्र सिंह निवासी बाबा रोडू बस्ती बाघापुराना की मौत हो गई।इस संबंध में बाघापुराना पुलिस द्वारा मृतक के भाई संजय गुलाटी पुत्र चमन लाल गुलाटी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संजय गुलाटी ने बताया कि उसका भाई हरजिंद्र सिंह अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि निहाल सिंह वाला रोड बाघापुराना पर अज्ञात मारुति कार चालक ने लापरवाही तथा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए सामने से उसके भाई को टक्कर मारी जिससे वह मोटरसाइकिल से गिरकरघायल हो गया।  अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।