उत्कृष्ट सेवाओं के सामाजिक कार्यकर्ता मदन बाथम सम्मानित।

0
1427

ग्वालियर।21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) महाराजा मानसिंह तोमर कला एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा महाराजा मानसिंह के 454वें जन्मोत्सव के अवसर पर ओल्ड रेस्ट हाउस पर उत्कृष्ट सेवाओं के सामाजिक कार्यकर्ता मदन बाथम को सामान्य प्रषासन नगरीय विकास एवं स्थानीय शासन मंत्री लालसिंह आर्य एवं महापौर विवेक शेजवलकर और सांसद भागीरथ प्रसाद ने शाॅल श्रीफल देकर सम्मानित किया। samman