बापू सूरत सिंह खालसा पीजीआई में उपचाराधीन, पाइप द्वारा दिया जाता आहार लिक्युड, सिख कैदियों की ही रिहाई का बीड़ा

0
1379

बापू सूरत सिंह खालसा पीजीआई में उपचाराधीन, पाइप द्वारा दिया जाता आहार लिक्युड, सिख कैदियों की ही रिहाई का बीड़ा
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रांत /मोनिका शर्मा /करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;— बंदी सिख रिहाई संघर्ष कमेटी के सर्वेसर्वा बापू सूरत सिंह जी बूख हड़ताल से अब आमरण व्रत सोचनीय दशा में है ऐसा सोचकर सिख श्रद्धालु समाज में निराशा बढ़ती जा रहा है ! बापू सूरत सिघ का पेट पीठ एक हो चुकी है ! पुष्ट सूत्रों के मुताबिक उनको पानी और अन्य तरल भोज्य पदार्थ भी पाइप द्वारा दिए जाने का क्रम जारी है ! उनके लिए हर धर्म जात सम्प्रदाय के लोग सब चीजों से ऊपर उठकर बस दुआ ही दुआ कर रहे हैं ! पीजीआई में बापू सूरत सिंह खालसा जी कार्डिओ डिपार्टमेंट में सीसीयू में उपचाराधीन हैं ! डॉ सौरभ मल्होत्रा अन्य सीनियर डॉक्टर्स आदि के साथ उनके स्वस्थय पर लगातार पैनी निगाह रखे हुए हैं ! बापू जी की स्थिति में कितना सुधार हुआ या हो रहा के बारे में सब के हाथ अभी खड़े हैं ! पर डॉक्टर्स अपनी मेहनत मुशाक्त करने से गुरेज नहीं बरत रहे हैं ! बापू जी को तकरीबन एक सप्ताह पूर्व पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था ! तब से उनकी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो हालत गिरी भी नहीं बल्कि स्टेबल बनी हुई है ! डाक्टरों के मुताबिक अभी उनको पाइप द्वारा पानी देना भी बिलकुल बंद रखा गया है ! उनके इस महान तप त्याग को धर्म युद्ध मोर्चा दो का नाम दिया है ! जो कई सैंकड़े दिवस पार करता हुआ अभी तक अविलम्ब जारी है ! बापू सूरत सिंह खालसा जेलों में लम्बे अरसे से बंद कैदियों [सिर्फ सिख कैदियों ] की रिहाई के लिए ये संघर्ष छेड़े हुए हैं ! उनकी देह अब निर्बल हो चुकी है ! और मात्र हड्डियों का ढांचा रह चुकी है ! पंजाब और दिल्ली सहित दिल्ली के सिख सियासतदां उनके लिए कितने तपदे छटपटाये जगजाहिर है ! बीजेपी के स्थानीय सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री हरमोहन धवन ने बापू जी की सेहत जल्दी तंदरुस्त होने की मंगल कामना करते हुए हमारे संवाद दाता से संक्षिप्त बातचीत में उनकी स्वस्थ्यलाभ के लिए दुआ की है ! और उन को त्यागमूर्ति कहा है ! बकरियां वाली सरकार दरगाह सकेतड़ी के बाबा दयाल जी ने भी बापू सूरत सिंह खालसा के शीघ्र भले चंगे होने के लिए दुआ की है ! बाबा दयाल जी ने कहा बापू सूरत सिंह खालसा जैसे परोपकारी और क़ुरबानी देने में जुझारू प्रवृति रखने वाले समाज में हजारों सालों में बमुश्किल ही जन्म लेते हैं ! शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के किस लीडर ने पीजीआई आकर बापू जी का कुशल क्षेम जाना ये नाम गिनाने में सब खमोश बूत बने रहे !