बाबा जीवन सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया ।

0
1517

 

जंडियाला गुरु 24 दिसंबर (कुलजीत सिंह):अमर शहीद बाबा जीवन सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । इस नगर कीर्तन में पाँच प्यारों की   छत्र छाया में मोहल्ला शेखपुरा से आयोजन किया गया जो शहर के अलग अलग गलियों ,मोहल्लों और बाज़ारों से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा मोहल्ला शेखपुरा में समाप्त हुआ । इस नगर कीर्तन में गतके के जौहर गतका पार्टी द्वारा दिखाए गए । इस मौके पर संगतो द्वारा जगह जगह लंगर भी लगाये गए ।
9ea05389-b1aa-4be3-8d5b-668590ff0fc4