बाबा हसन शाह का वार्षिक मेला मनाया गया ।

0
1496

 

जंडियाला गुरु 16 नवम्बर (कुलजीत सिंह):बीते कल जंडियाला के पास पड़ते गाँव धारड़ में पीर बाबा हसन शाह का वार्षिक मेला मनाया गया । इसका आयोजन गाँव वासियों द्वारा किया गया ।मेले में पहुंचे गायक और हास्य कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस मेले में विशेष तौर पर हरभजन सिंह ई टी ओ ,जंडियाला नगर कौंसिल के उप प्रधान सनी शर्मा और ट्रैफिक इंचार्ज देहाती प्रभदयाल सिंह शामिल हुए ।मेले में पकौडों और जलेबियों के लंगर की मेंबर पंचायत सुखविंदर सिंह ने निभाई ।स्टेज सेकेट्री की भूमिका जसपाल शर्मा ने निभाई ।इस मौके पर अवतार सिंह पखोके ,हरप्रीत सिंह लाडा,सरपंच गुरदीप सिंह ,सतनाम सिंह बिल्ला ,सिमरजीत सिंह सिम्मी ,जसबीर सिंह जसप,कंवलजीत सिंह पूर्व सरपंच ,बलवंत सिंह विर्क ,हरविंदर सिंह लाडी ,कुलदीप सिंह मेंबर और सैकड़े श्रादलू उपिस्तिथ थे ।
1