बाल-बाल दुर्घटना से बची श्रीधाम एक्सप्रेस

0
1166

ग्वालियर। ११ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो] जबलपुर से निजामुद्दी जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस 12192 अनंतपेठ डबरा के पास पटरी टूटी होने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। चालक को झटका लगने पर उसने तुरंत ब्रेक लगाये, बरना न जाने कितनी बड़ी दुर्घटना घटती। मैंन ट्रेक की पटरी डबरा ग्वालियर के बीच अनंतपेठ स्टेषन के पास चटक गई थी, जिस पर झटका आने पर चालक ने गाड़ी रोक दी। वहां पहुंचे गैंगमेंन की सूचना पर सब अधिकारी तुरंत पहुंचे और ट्रेक का मेंटेंनेंस कर लगभग 3 घंटे बाद श्रीधाम एक्सप्रेस को रवाना किया गया। तब तक गाड़ी जंगल में ही खड़ी रही।rail