बिजली कर्मचारी नहीं तो ग्रामीणों ने खुद जोड़े तार।

0
1281

ग्वालियर। डबरा पिछोर क्षेत्र के कटारे बाबा मंदिर के पास 33 केवी लाइन के तार टूटने पर ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों को सूचना दी, परंतु कोई कर्मचारी तार जोड़ने नहीं आया। इस पर जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने स्वयं ही बिजली का तार जोड़कर कंपनी के अधिकारियों से बिजली चालू करने की बात कही। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी स्टाफ न होने की बात कह रहे थे। ग्रामीणों द्वारा संभवतः 33 केवी लाइन का तार पहलीबार जोड़े जाना सामने आया है। इसमें किसी ग्रामीण की जान भी जा सकती थी।electric line denger