बिजली चैकिंग करने गए मुलाजिमों का गाव वालो ने किया घेराव गाव वालो पर धमकाने का आरोप पुलिस ने किया मामला दर्ज

0
1470

कोटकपूरा 17 सितम्बर (मक्खन सिंह) सरकार की और से गाव में दी जा रही सुविधाओ का जहा गाव वासी भरपूर फायदा उठा रहे है व्ही दूसरी और सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए धमकाने के आरोप भी बिजली कर्मचारियों पर लगाये जा रहे है मिली जानकारी के अनुसार बिजली महकमे के अधिकारी हरजिंदर सिंह सहायक कारजकारी ईंज.उप मंडल सादिक ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा की वह उच अधिकारियों के दिशा निर्देशो के अनुसार अपनी टीम के साथ गांव मोरांवली में चैकिंग के लिए गए तो वहा पर रंजीत सिंह, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह, उसका भाई, गुरसेवक सिंह, बलवीर सिंह के अतिरिक्त 100 के करीब गाव वालो ने उनके साथ दुर्व्यहार करते हुए धमकिया देने लगे व् उनका सरकारी चैकिंग रजिसटर, कैमरा और लैटर पैड छीन लिये , पुलिस ने सरकारी अधिकारी पर हमले को गभीरता से लेते हुए दोषियों पर मामला दर्ज करते हुए बनती करवाई शुरू कर दी है