बिजली सप्लाई में लापरवाही पर 34कर्मियों का वेतन कटा।

0
1193

ग्वालियर। [सीएनआई]  बिजली सप्लाई में लापरवाही बरतने पर म.प्र.म.क्षे.विवि कंपनी ने ग्वालियर चंबल संभाग के 3 जिलों में मुरैना में 17 कर्मचारियों से 31 हजार, गुना में 14 कर्मचारियों से 21 हजार और श्योपुर में 3 कर्मचारियों के वेतन से 3 हजार 500 रूपये अर्थदंड के रूप में कुल 55 हजार 500 की कटौती की है। कंपनी के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल ने मैदानी अमले पर इस कार्यवाही के निर्देष दिये हैं। इस कटौती से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।mpeb urja vibhag