बिजीलैंस ब्यूरो पंजाब, भ्रस्टाचार विरोधी जागरूकता सप्ताह मनाया गया

0
1178

कोटकपूरा 31 अक्तूबर (मक्खन सिंह) द .चंदा सिंह मरवाह सरकारी गर्ल सीनियर सकेंडरी . स्कूल कोटकपूरा में बिजीलैंस ब्यूरो पंजाब की तरफ से भ्रस्टाचार विरोधी जागरूकता कैम्प लगाया का आयोजन किया गया जिसमें लड़कियों को समाज में असमाजिक तत्वों से आ रही मुश्किलो का सामना करने के लिए जागृत करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य मेहमान ऐ डी सी श्री प्रवीण कुमार व् एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान, ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर कोई भी शरारती तत्व उन्हे परेशान करता है या फिर उनके साथ कोई बदतमीजी करता है तो उन्हे हैलप लाईन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया वो बिना देरी किये हेल्प लाइन पर उन की शिकायत कर सकते है और यह भी कहा कि शिकायत कर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और लड़कियों को उन का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा भी दी गई इस अवसर पर एक एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान, द्वारा रैली को झंडी देते हुए रवाना किया गया व् रैली के दौरान शहर की जनता को भी साथ साथ जागरुक किया गया मौके पर पहुँचे मुख्य महिमान ऐ डी सी श्री प्रवीण कुमार व् एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान,की और से बच्चो को सन्मानित चिन्ह देकर सन्मानित भी किया गया समारोह में डीएसपी विजीलैंस हरजिंदर सिंह जी धालीवाल, एसएचओ कोटकपूरा गुरदीप सिंह, प्रिंसीपल मैडम जनरैल कोर, मुकेश गुप्ता उदै रणदेव, हरजिंदर सिंह, जसकरण सिंह विनोद कुमार और भी कई कार्याकर्ता भी उपस्थित थे