बिट्टू की तरफ से मीटिंगों का दौरा जारी, मिल रहा भरपूर समर्थन

0
1271
????????????????????????????????????
लुधियाना 21 अप्रैल (  )-  अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद रवनीत बिट्टू द्वारा  शहर के धार्मिक, सामाजिक और ख़ुशी, ग़मी के अनेकों समागमों में शिरकत की गई। जिस दौरान प्रभु यिशू मशीह जी के ईस्टर दिवस समागम कैलवरी चर्च में अपनी हाजिरी लगवाते उन्हों ने कहा कि प्रभु मसीह जी मानवता के कल्याण हित ही इस दुनिया पर आए थे, और उनके पर्व मनाते हुए हमें उन के जीवन से सीख भी लेनी चाहिए। जिसके उपरान्त गुरद्वारा मसतूआना साहब दुग्गरी रोड में मनाए गए विशाखी समागम दौरान भी शिरकत करते सब संगतें को बिट्टू ने बैसाखी पर्व की बधाईयाँ देते कहा कि गुरू साहिब जी  ने सिक्ख पंथ की स्थापना करके हमें एक नया रूप और दिशा दी, उन कहा कि हमारा भी फर्ज है कि गुरू साहब के दिखाऐ मार्ग पर चलें और गुरू की खुशियों के भागी बनें। 
        जिस दौरान हलका सैंट्रल के में विधायक सुरिन्दर डाबर के नेतृत्व में वार्ड नं -54 खुड महुल्ला में रखी मीटिंग दौरान भाजपा नेता ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शिरकत की। पार्टी में उनका स्वागत करते बिट्टू ने कहा कि अकाली दल भाजपा की नीतियाँ और गुरू साहब के अंगों की हुई बेअदबी के घोर अपराध के बाद पंजाबियों के हृदय वलूंधरे पड़े हैं, जिस के चलते अकाली भाजपा नेता आए दिन पार्टी का साथ छोड़ अपने किये गुनाहो की माफ़ी गुरू साहब से मांग रहे हैं।  इन समागमों के दौरान विधायक सुरिन्दर डाबर, विधायक संजय तलवाड़, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, राजीव राजा, मनिक डाबर, अरुन हेनरी, विकास कुमार राजू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और वर्कर हाजिर थे।
 
फोटो कैप्शन – भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल करते रवनीत बिट्टू और सुरिन्दर डाबर, 
2._कैलवरी चर्च में ईस्टर दिवस दौरान भाग लेते रवनीत बिट्टू, विधायक डाबर, सन्दर शाम मल्होत्रा और ओर कांग्रेसी नेता, 
3.गु.मसतूआना साहब दुगरी रोड में संत बाबा नछत्तर सिंह जी रवनीत बिट्टू को सम्मानित करते