कपूरथला 19 नवम्बर (निर्मल सिंह) जिला कपूरथला में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सहायक फूड कमिश्नर डॉ. हरजोतपाल सिंह व फूड सेफ्टी अधिकारी सतनाम सिंह ने अपनी टीम सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर दुकानों में बिकने वाले खाद्य पदार्थ के सैंपल भरे !
जिला कपूरथला में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायते लगा तार बढ़ते देख जिला सेहत विभाग कपूरथला सहायक फूड कमिश्नर डॉ. हरजोतपाल सिंह व फूड सेफ्टी अधिकारी सतनाम सिंह ने बिना लाइसेंस के काम करने वाले होटल ,ढाबे ,दुकाने व जगह -जगह चलने वाले फूड कॉनर तथा रेहडिया पर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर बेचने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थ को अपनी टीम सहित दबिश दे उनके सामान की क्वॉलिटी चैक कर उन्हें ह्दयते दे कर खाद्य पदार्थ के सैंपल भरे यह मोहिम माल रोड ,बस स्टैंड ,अमृतसर रोड ,शालीमार बाग आदि क्षेत्रों में चली इस मौके पर जिला सेहत विभाग कपूरथला सहायक फूड कमिश्नर हरजोतपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा
जिला कपूरथला में होटल ,ढाबे , जगह -जगह चलने वाले फूड कॉनर, रेहडिया तथा दुकानो पर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर बेचने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगो के खिलाफ जिला सेहत विभाग कपूरथला की इस मुहिम का क्षेत्र के रेस्टोनेट चलाने वाले लोगो ने स्वागत किया !