बीच बाजार में युवक से मारपीट का पर्चा दर्ज

0
1445

काँगड़ा 11 सितम्बर (गगन इन्दौरा ) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र रमेश चन्द वासी चनोर ने इन्दौरा में प्राथमिकी दर्ज़ करवाते हुए बताया की वह इन्दौरा में तीन पुल्ली नामक जगह पर टायर पंचर की दूकान करता है ।तथा रोजाना की तरह आज सुबह करीब 8 बजे अपने मोटरसायकल पर सवार हो कर अपनी दूकान में तीन पुल्ली की तरफ आ रहा था की उसी के गाव का एक युवक वीरू पुत्र गुलशन कुमार वासी चनौर ने चनौर पंचायत घर के सामने उसकी मोटरसायकल को घेर लिया और अकारण अमित कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में डंडे से प्रहार कर जख्मी कर डाला तथा गाव के कुछ लोगो ने बीच बचाव कर अमित को वीरू से छुड़ाया तथा अमित कुमार की माँ घायल अमित को थाना लेकर पहुंची जिस पर इन्दौरा पुलिस ने अमित का मेडिकल करवा कर अमित कुमार के ब्यानो पर वीरू के खिलाफ धारा 341/323/504 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।थाना प्रभारी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मामला दर्ज़ कर लिया गया है तथा तफ्तीश जारी है