बीडीएम का लगा एक दिवसीय एनएसएस शिविर

0
1320

फिरोजाबाद। बीडीएम म्यू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्या डाॅ0 नीाता सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। षिविर के अन्तर्गत योगाचार्य डाॅ0 पी0एस0 राना ने योग की जानकारी छात्राओं को प्रदान करते हुए अष्टांग योग की विस्तृत व्याख्या की। डाॅ0 पी0एस0 राना ने बताया कि प्राणायाम के द्वारा मन तथा शरीर स्वस्थ रहता है। योग के माध्यम से ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजनाधिकारी डाॅ0 शषिप्रभा तोमर ने बताया कि आज की जीवन शैली में योग शरीर को स्वास्थ रखने हेतु अत्यन्त आवष्यक है। इस षिविर में संगीत विभागाध्यक्षा डाॅ0 विनीता सक्सेना, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डाॅ0 सीमारानी जैन, समाजषास्त्र प्रवक्ता मंजू सारस्वत, इतिहास प्रवक्ता डाॅ0 दुर्गेष सक्सेना की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन योजनाधिकारी एवं हिन्दी विभागाध्यक्षा डाॅ0 शषिप्रभा तोमर द्वारा किया गया। षिविर के अन्त में योजनाधिकारी दर्षना कुमारी ने सभी का आभार प्रदर्षित किया।