बीमारी से तंग आकर वृद्ध फांसी पर झूला मामला दर्ज।

0
1532

ग्वालियर। प्रदेष में बीमारों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का फायदा अधिकांष पैसे वाले लोग उठा रहे हैं और वास्तविक लोगों तक योजनाएं नहीं पहुंच रहीं, ऐसे ही एक मामले में माधवगंज थाना क्षेत्र में मुंषी का मोहल्ला निवासी हरी जुनेजा 68 ने घर में बीमारी से तंग आकर फांसी लगा ली। हरी जुनेजा सांस तथा अन्य बीमारियों को लेकर परेषान थे। घर वालों द्वारा फांसी पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। suside fansi