बेटा न होने पर दो पत्नियों को घर से निकाला।

0
1754

ग्वालियर।4सितम्बर[ सी एन आई ]भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र के देवरी गांव में सीता पुत्री राजवीर सिंह गौर निवासी पिपरौली थाना मेहगांव की शादी 6 जून 2006 को षिषुपाल सिंह पुत्र जगमोहन सिंह से देवरी गांव में हुई थी। दो साल बाद उसे बेटी हुई, उसे पति और ससुरालजनों ने कोसा और बेटा पैंदा करने को कहा। फिर से गर्भवती होने पर फिर बेटी हुई, दो बेटियां होने पर पति व सास-ससुर व सभी ससुरालजनों ने उसे छोड़ने की योजना बनाई। और षिषुपाल की दूसरी शादी कराने की तैयारियां शुरू कर दीं। इसकी भनक जब सीता के माता-पिता को लगी तो 19 मई 2014 को उसकी छोटी बहिन प्रियंका की शादी षिषुपाल से करवा दी। शादी के बाद गर्भवती न होने के कारण उसे भी नाकाबिल करार देते हुये, 30 अगस्त 2015 को दोनों बहिनों को घर से बाहर निकाल दिया। अब दोनों बहिनें अपना जीवन बर्बाद होने से परेषान हैं, दोनों महिलाओं ने पुलिस को फरियाद दी है। एसपी नवनीत भसीन भिंड ने कहा कि मेहगांव थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देष दिये हैं।beti bachao