बेटिया दा सत्कार करो के अधीन समाज की सहायता के लिए सिल्वर समाज सेवा सोसायटी के कार्य सच में सराहनीय कदम , सुकेश कालिया 

0
1830
लुधियाना 5 नवम्बर  (सी एन आई) बच्चो की मुस्कान ( बेटिया दा सत्कार करो)  के  चलते  सिल्वर समाज सेवा सोसाइटी द्धारा श्री गणेश मन्दिर ग्रीनलैण्ड जालन्धर बाईपास के समीप 42वा चेक वितरण समारोह का आयोजन ग्रीनलैण्ड स्कूल के चेयरमेन व डायरेक्टर राजेश रुद्रा के नेतृत्व में सोसायटी के सरक्षक दर्शन लाल लड्ड़ू , चेयरमेन बलजीत सिंह घुम्मन ,अध्यक्ष अनिल नैय्यर , महा सचिव दयानन्द मेहता की अध्यक्ष्ता में किया गया , जिसमे मुख्य मेहमान चाइल्ड राईट कमीशन पंजाब के चेयरमेन सुकेश कालिया, ए सी पी रणधीर सिंह,  और अन्य गणमान्य प्रतिनिधि शामिल हए, समारोह में जरूरतमंद 101 विद्यार्थियों को 500/500 के चेक और एक बोलने सुनने में असमर्थ बच्चे को 5000/- के चेक  वितरण किये गए , मुख्य मेहमान चाइल्ड राईट कमीशन पंजाब के चेयरमेन सुकेश कालिया, ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चे देश का भविष्य है और इस समय यह कमल के फूल की तरह है और इन की देखभाल करना हम सब का कर्तव्य बनता है  ग्रीनलैण्ड स्कूल के चेयरमेन व डायरेक्टर राजेश रुद्रा ने कहा समाज की भलाई के लिए सोसायटी की और से किये गए कार्य से बच्चो को दी जा रही शिक्षा एक उत्तम सेवा है जिस से बच्चे सोसायटी के कार्यो से उत्साहित होते हुए आपना भविष्य बना रहे है  सोसायटी द्धारा आये हुए मेहमानो का स्वागत करते हुए उनको सन्मानित भी किया गया, सोसायटी की और से बच्चो के लिए कॉपी पेन पेन्सिल बिस्कुट के अतिरिक्त  अन्य खाने की ब्यवस्था भी की,  इस अवसर पर समाज सेवक  डिम्पी मक्कड़,अविनाश सिक्का,रिशभ गाबा,शम्मी ठुकराल, चांद मिश्रा,बलजीत सिंह,दया नंन्द मेहता, नरिन्दर वर्मा , पवन चोपड़ा,गुरप्रीत सिंह दुआ, गुरचरण सिंह पवन महाजन, बलवन्त सिंह ,डिप्टी कपूर, पूर्ण चन्द जोशी, दीपक कुमार,स हरभजन सिंह, विपन अरोड़ा,अंजलि ठुकराल, भूपिंदर कौर,डिम्पल रानी ,संध्या बेदी , अंजू गुप्ता, और जसवीर सिंह, दीपक गुप्ता, दिनेश, सोनू, सुरिन्दर जैन,प्रेम कृष्ण बस्सी,आर एस अरोड़ा, पी सी जोशी,ओम प्रकाश गर्ग,सतपाल कुन्द्रा,राज कुमार शर्मा, वेद भण्डारी,कीर्ति बांसल,बलबीर कोर, सोनिया शर्मा,भी उपस्थित थी,