बेटी की जुदाई में चुनी मौत,मुहल्ले में छाया मातम

0
1909

बेटी की जुदाई में चुनी मौत,मुहल्ले में छाया मातम
चंडीगढ़ ; 8 नवम्बर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा/एनके धीमान ;—-मनीमाजरा के डेरा साहब मुहल्ले की 35 साला विवाहिता रविन्द्र कौर ने आत्महत्या कर ली ! पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस ने तुरंत उसको हस्पताल पहुंचाया ! जहाँ डाक्टरों ने उसको ब्रॉउट डेड घोषित कर दिया ! मिली जानकारी मुताबिक रवींद्र कौर का घरवाला अपना निजी स्कूल चलाता है ! रविन्द्र कौर की बिटिया की कुछ वक़्त ही पहले मौत हुई थी तबसे माँ दुखी ही रहती थी ! घरवाले के मुताबिक उसको डिप्रेशन नहीं था ! वो अक्सर गुमसुम ही रहती थी ! घर से एक सुसाइड नोट मिला ! पुलिस के अनुसार ये रविदंर कौर का लिखा हुआ है ! इस नोट के अनुसार उसकी मौत का कोई और नहीं वह खुद ही जिम्मेवार है ! पुलिस फिर भी गहनता से जाँच में जुटी है कि कहीं आत्महत्या का कारण कुछ और तो नहीं है ! पर आसपास के लोगों ने भी रविदंर कौर की परेशानी वाली हालत पर हामी भरी है ! रविन्द्र कौर ने कोई जहरीला चीज निगली थी ! उसका एक बेटा भी है जो अभी पढ़ता है ! पुरे मुहल्ले भर में मातम पसरा हुआ है !