बेयास नदी में डूबने से 3 की मौत

0
1272

मुकेरियां 24 सतंबर (प्रेम) मुकेरिया अधीन आते गाव तगडकाल में आज देर शाम पशुओं के लिए हरा चारा लेने गए ब्यास के किनारे से तीन-दो सगे भाइयो के साथ एक पडोसी के डूबने का समाचार सामने आया है वही प्रशाशन दोबारा तीनो लड़को की मृतक शरीरो को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मुकेरिया अधीन आते गाव तगडकाला में उस समय सनसनी फेल गई जब गाव के तीन बच्चे अपने पशुओं का हरा चारा लेने के लिए ब्यास नदी के किनारे गए और पानी का तेज बहब होने के कारण नदी में बह गए जिस से प्रशाशन को शुचित करने पर बच्चो को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक गुरबचन 13,अमीत 10 दोनों सगे भाई है वही रशपाल इनके पड़ोस का लड़का है तीनो बच्चो की मृतक शरीरो को ढूढ़ने के लिए गोताखोर मँगवाये गए है वही बच्चो के डूबने के समाचार ने पुरे क्षेत्र में गम का माहोल बना दिया खबर लिखे जाने तक किसी बचे कर शव नहीं मिला तलाश जारी

11 12 13