बैंक एकाउंट के एटीएम के पिन शातिरों से हो जाओ सावधान ! सावधान

0
1492

चंडीगढ़ ;24 दिसम्बर ;आरके शर्मा / करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–आपका बैंक अकाउंट का एटीएम पिन अब बंद हो गया ऐ नया पिन लेने के लिए कुछ सवालों के जवाब दें और—–फिर अपने खून पसीने के जमा धन से हाथ धो बैठो ! जी हां ! आजकल मोबाइल फोन पर ऐसे कॉल्स आना आम बात हो चुकी है ! कभी कॉल करने वाला खुद को नोयडा तो कभी महा राष्ट्र या फिर चेन्नई नैशनल पिन नंबर रिलीज सेंटर का एजीएम या फिर सीधे मार्किटिंग हैड बता कर आपके एकाउंट का पूरा विवरण हासिल करेगा ! लेकिन अगर थोड़ी सी सख्ती करोगे तो फोन ही बंद कर देंगे ! जहाँ से कॉल आती है उसी दौरन ध्यान से सुनने पर पीठे से कोई आवाज नहीं आती ! जैसे कॉल किसी बंद कमरे से या फोन पर कपड़ा रख कर की जा रही है ! बैंक अधिकारी और पुलिस इन हेरफेर करने वालों से और बैंक अकाउंट को हैक करने और खाते से सारी रकम उड़ाने वालों से समय समय पर सतर्क रहने के नुक्ते और सुझाव पेश करते रहते हैं ! बैंक उपभोक्ता ध्यान दें आजकल मोबाइल नंबर 91–7544065081 से आवाज बदल बदल कर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी लेने वाले शातिर सक्रिय हैं ! इनके बारे में जब जानकारी लेनी चाही तो एमडी की मनाही है की बात करते अपने सवाल का जवाब मांगने की जिद्द करते हैं ! ऐसा भी नहीं है कि स्थानीय पुलिस की इतनी भीड़ में से किसी को इसकी जानकारी ही नहीं पर वो भी ये कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि अभी तक तो किसी भुक्तभोगी ने कोई कम्प्लेंट ही नहीं लिखवाई है ! अगर लिखवायेगा तो जरूर कार्यवाही होगी ! इसी का दूसरा पहलू देखें तो सामने इक और ही कड़वा सच आता है कि उल्टा भुक्तभोगी से ही पूछती है कि आप को ही फोन क्यों किया,आपका नंबर कैसे उनके पास आया, आप जरूर जानते होंगे आदि आदि ! तभी तो ऐसे शातिरों के हौंसले होते जाते हैं ! और लूटपाट कत्ल सेंधमारी और न जाने कितने भयावह अपराधों को ये लोग मनमर्जी से अंजाम दे जाते हैं ! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी विवेक सहगल ने बातचीत में सुझाया कि सावधान रहें और अगर बैंक में कोई किसी से धन निकलवाने की विनती करता नजर आये तो ऐसे मददगार पर आप भी निगाह रखें ! बैंक एटीएम को सिक्योरिटी गार्ड मुहैया करवाने वाले एजेंसी के प्रबंधक अरुण शर्मा ने बताया कि मदद लेने वाला एटीएम गार्ड से मदद लें ! क्योंकि गार्ड का पूरा बायोडाटा सुरक्षित रखा जाता है ! बिना गार्ड वाले एटीएम की रात को या सुनसान स्थान और समय में सेवाएं मत लें ! उक्त इसी नंबर से आई कॉल ने सचेतक ग्राहक को नकली पिन दे डाला और उसकी रकम का पूरा विवरण ले लिया ! भले ही बैंक उपभोक्ता उक्त पीड़ित ने बड़ी होशियारी से गलत आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड सहित बैंक एकाउंट नंबर दे डाला ! अपने एंड पर सारी नाकाम कोशिशें की तो अग्ने दिन फिर उपभोक्ता को टटोलना शुरू कर दिया ! इक बार फिर 91 +7544065081 नंबर जेहन ने बसा लो और खुद सम्भलो औरों को भी सम्भालो !