बैंक से साढ़े पांच लाख रूपये की धोखाधड़ी, घर से टुटियाँ चोरी

0
1529

बैंक से साढ़े पांच लाख रूपये की धोखाधड़ी, घर से टुटियाँ चोरी
चंडीगढ़ ; 27 अक्टूबर ; गगनदीप सिंह /आरके शर्मा राज ;—- कर्मबीर सिंह निवासी मकान नंबर-1356, सैकटर-52, चण्डीगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर से चार पानी की टूटियाँ और दो ड्रिल मशीन, चोरी कर लिए है। बाद मे आरोपी रिक्की @ चोटी निवासी मकान नंबर-1288, सैकटर-52, चण्डीगढ़ को गिरफतार कर लिया गया है। जिस पर मुक्दमा धारा 380 IPC added 411 IPC के तहत थाना-36, चण्डीगढ मे दर्ज किया गया। संशाक मदान, ब्रांच मैनेजर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, सैकटर-26, चण्डीगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि दुशंयत कुमार @ प्रकाश सिंह निवासी फलैट नंबर-3120, Ajanta Enclave, सैकटर-51, चण्डीगढ़ ने कार लोन लेने के सम्बन्ध मे 5.50 लाख रुपए का धोखा किया है। जिस पर मुक्दमा धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC के तहत थाना-26, चण्डीगढ मे दर्ज किया गया। दोनों केसों में आगे की जाँच पङताल चल रही है !